एशिया पैसिफिक एडवांस्ड नेटवर्क (APAN) के निदेशक मंडल में श्री रंजन कुमार का चुनाव।
श्री रंजन कुमार को APAN बोर्ड के निदेशक के रूप में चुना गया है। यह पहली बार है, किसी भी ईआरनेट अधिकारी को एपीएएन जैसे अंतरराष्ट्रीय निकाय के निदेशक मंडल के लिए चुना गया है।